Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी में जुटने लगे भाजपा के बड़े नेता, मोदी को ऐतिहासिक जीत दिलाने को सज रहा मंच

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए आखिरी दौर का चरण बाकी हैं, इसके बाद चुनाव परिणाम आएंगे, लेकिन आखिरी के चरण में ही मैन सीट पर चुनाव होना हैं और वो सीट हैं वाराणसी की जहां से पीएम मोदी खुद चुनावों के लिए मैदान में उतरते है। ऐसे में अब यहा पर राजनेताओं का जमघट लगना शुरू हो गया है। नेता यहां पीएम मोदी के लिए प्रचार प्रसार के लिए पहुंच रहे है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत काशी में लगा दी है।

वाराणसी में लगा नेताओं का जमघट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वाराणसी में काशी की गली-गली में केंद्र और प्रदेश सरकारों के मंत्री वोट मांग रहे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की जनसभाएं लगतार जारी है। हालांकि खुद पीएम देश के अन्य राज्यों में प्रचार कर रहे है। आखिरी के चरण में सात राज्यों में वोटिंग होनी है। पिछले 48 घंटे में दो मुख्यमंत्री, एक डिप्टी सीएम, तीन केंद्रीय मंत्री व यूपी सरकार के छह मंत्री काशी की गलियों में उतरकर प्रचार कर चुके हैं।

राष्ट्रीय नेता भी पहुंचेंगे
वही अगले तीन दिनों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित 20 से अधिक मंत्रियों के दौरे वाराणसी में होंगे। करीब 300 से अधिक भाजपा पदाधिकारी व पूर्व पदाधिकारियों की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में ड्यूटी लगी है। बता दें की जब पीएम 14 मई को नामांकन करने के लिए आए थे तो गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा तीन अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और 16 राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य राजनेता शामिल हुए थे।

pc- ndtv