Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में 3 पूर्व सीएम के बेटों को उतारा मैदान में, 43 नामों की हुई घोषणा
- byShiv sharma
- 13 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया हैं और उसके साथ ही तीन पूर्व सीएम के बेटों को इस लिस्ट में जगह मिली है। हालांकि जो उम्मीद पहले से थी की पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी इस लिस्ट में जगह मिल सकती हैं तो वो नहीं हो पाया है।
बता दें की इस लिस्ट में तीन ऐसे चेहरे हैं जो बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं और तीनों पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे हैं। पार्टी ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल को छिंदवाड़ा से टिकट दिया है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के बेटे वैभव गेहलोत को इस बार राजस्थान के जालौर से टिकट मिला हैं। पहले के चुनाव में उन्हें
जोधपुर से टिकट मिला था। वहीं असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई को इस बार असम के जोरहाट से मैदान में उतारा गया है। इस लिस्ट में असम से 12, गुजरात से सात, मध्य प्रदेश और राजस्थान से 10-10, उत्तराखंड से तीन और दमनदीव से एक उम्मीदवार के नाम का एलान किया गया है।
pc- aaj tak