Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी, 57 उम्मीदवारों को उतारा मैदान में
- byEditor
- 22 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा और कांग्रेेस उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने में लगी है। गुरूवार को भाजपा ने 9 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी हैं और इसके साथ ही कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 57 उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन उम्मीदवारों में अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी की सीटे शामिल है। बता दें की लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस इससे पहले दो लिस्ट जारी कर चुकी हैं। कुल अब तक पार्टी ने 139 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
इससे पहले कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवार और दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में गुजरात की गांधी नगर की सीट पर सोनल पटेल को टिकट दिया है। बता दें कि इसी सीट से बीजेपी नेता अमित शाह चुनाव में उतरे हैं। वहीं कांग्रेस ने कर्नाटक की गुलबर्ग सीट से मल्लिकार्जुन खरगे के दामाद राधा कृष्ण को टिकट दिया है।
pc- ndtv.in