Lok Sabha Elections 2024: एनडीए में सीट बंटवारें को लेकर बढ़ी कलह, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने पद से दिया इस्तीफा
- byEditor
- 19 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही एनडीए कुनबे में भी कलह बढ़ने लगी है। बिहार में एनडीए का सीट बंटवारा होे चुका हैं और इसी सीट बंटवारे से नाराज आरएलजेपी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पीएमओ को भेजा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पशुपति पारस ने कहा कि वो सीट बंटवारे से नाराज थे। महज 2-3 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेस में उन्होने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। उन्होने इस बात का भी जिक्र किया कि उनकी पार्टी के साथ अन्याय हुआ है। पूरी ईमानदारी के साथ उनकी पार्टी ने एनडीए की सेवा की है।
खबरों की माने तो पारस ने कहा कि वो पीएम मोदी के आज भी शुक्रगुजार हैं। लेकिन मेरे और मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है। इसलिए कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं। बता दें की 18 मार्च को बिहार को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवार हो गया। जिसमें बीजेपी 17, जेडीयू 16, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को 5, मांझी की हम, और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो को एक-एक सीट मिली है। जिसमें पारस की पार्टी आरएलजेपी का खाता ही नहीं खुला।
pc- moneycontrol.com