Lok Sabha Elections 2024: आखिरी चरण के मतदान के लिए थमा चुनाव प्रचार, 1 जून को होगी वोटिंग
- byShiv sharma
- 31 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के 7वें चरण के चुनाव प्रचार का दौर समाप्त हो चुका है। जी हां सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम चुका हैं, अब आज प्रत्याशी घर घर जाकर मतदान की लोगों से अपील करेंगे। बता दें कि 19 अप्रैल से देश में सात चरणों में शुरू हुई चुनाव की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।
किस राज्य में कितनी सीटों पर होगा प्रचार
बता दें की अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की 1 सीट शामिल है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अंतिम जनसभा के बाद कन्याकुमारी में ध्यान के लिए पहुंच चुके हैं और वहीं पर ध्यान कर रहे हैं। उनके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भी आखिरी चरण में ही वोटिंग होगी।
अब तक हो चुका हैं 6 चरणों का मतदान
बता दें की देश में लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग 19 अप्रेल से शुरू हुई थी और अब तक 6 चरणों का चुनाव हो चुका है। इस बार देश में 7 चरणों में चुनाव हो रहे हैं और ऐसे में अब केवल एक चरण का चुनाव और बाकी है। जो एक जून को पूरा हो जाएगा। एक जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी और सबसे महत्वपूर्ण सीट इनमें से वाराणसी हैं जहां से खुद प्रधानमंत्री मोदी चुनाव लड़ रहे है।
pc- hindustan, news18,english.alarabiya.ne