Lok Sabha Elections 2024: राम मंदिर को लेकर मोदी के इस बयान पर बड़ी बात बोल गए गहलोत, जान ले आप भी
- byEditor
- 18 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का मौसम चल रहा हैं और इस मौसम में हर कोई नेता प्रचार प्रसार कर अपनी पार्टी के लिए वोट मांगने में लगे है। ऐसे में राजस्थान में चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब यहां के नेता भी दूसरे राज्यों में प्रचार प्रसार कर अपनी पार्टी और प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने में लगे है। ऐसे में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को पार्टी ने यूपी की जिम्मादारी दी है और वो भी अमेठी की। ऐसे में गहलोत भी यहां पर पीएम मोदी और भाजपा को टक्कर दे रहे है।
इस मुद्दे पर घेरा भाजपा को
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस नेता अशोक गहलोत इन दिनों उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट का कार्यभार संभाल रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कई दिनों से यहीं डेरा जमाया हुआ है। वहीं, शुक्रवार को रायबरेली में कांग्रेस की रैली के बाद उन्होंने कहा कि अब लोगों पर मोदी की गारंटी का कोई असर नहीं पड़ रहा है। उन्होंने पीएम मोदी के बाराबंकी रैली के भाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर संविधान से देश नहीं चलेगा तो लोग शोषित रहेंगे।
मोदी और शाह के लिए क्या कहा
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की एक टाईम था जब लोग पीएम मोदी पर विश्वास करते थे लेकिन अब पीएम मोदी और अमित शाह की बातों पर कोई विश्वास नहीं करता है। वहीं, अशोक गहलोत ने बीजेपी द्वारा राम मंदिर पर बुलडोजर चलाने की बातों पर कहा कि ये तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बना है। वो घबराए और बौखलाए हुए हैं इसलिए ये सब उनके मुंह से निकलता है।
pc- abp news, india today,india.com