Lok Sabha Elections 2024: गोविंदा की राजनीति में वापसी, इस सीट से पार्टी दे सकती हैं टिकट
- byEditor
- 29 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनावों का माहौल हैं और इस समय नेता पार्टियां बदलने में लगे है। ऐसे में बॉलीवुड के हीरो नं. 1 गोविंदा ने भी एक बार फिर से राजनीति में कदम रख दिया है और उन्होंने शिव सेना शिंदे गुट को ज्वाइन कर लिया है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं की पार्टी उन्हें टिकट दे सकती है।
बता दें की साल 2004 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था और सांसद बनकर पार्लियामेंट में पहुंचे थे। अब दो दशक बाद वे फिर राजनीतिक जगत में दस्तक दे चुके है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद उन्होंने पार्टी ज्वाइन करली, ऐसे में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार गोविंदा को मुंबई-उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से शिवसेना यूबीटी के अमोल कीर्तिकर के मुकाबले मैदान में उतारा जा सकता है। बता दें की गोविंदा एक बार सांसद रहने के बाद फिर से चुनावी मैदान में आ गए हैं, लेकिन इस बार वो कांग्रेस से नहीं दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ सकते है।
pc- www-dailyexcelsior-com