Lok Sabha Elections 2024: बहुमत मिला तो इंडिया गठबंधन से कौन होगा पीएम, खरगे ने कर दिया सबकुछ साफ
- byEditor
- 01 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में जीत का दावा तो हर कोई कर रहा है। उसमें एनडीए भी शामिल हैं तो इंडिया गठबंधन भी। ऐसे में जीत किसकी झोली में जाएगी और कौन विजयी होगा ये तो समय ही बताएगा और ये सब होगा 4 जून को साफ। ऐसे में पीएम कौन बनेगा भाजपा की और से तो साफ हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन को बहुमत मिल गया तो कौन प्रधानमंत्री होगा ये तो तय करते करते सांसे फूल जाएगी। वहां हर कोई पीएम बनने को तैयार हो जाएगा। ऐसे में खरगे ने क्या कहा वो भी जान लेते है।
आज होने जा रही बड़ी बैठक
लोकसभा चुनावों की आज समाप्ती हो रही हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन आराम के मूड में नहीं दिख रहा है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आखिरी वोटिंग वाले दिन गठबंधन के घटक दलों की बड़ी बैठक करने जा रहे हैं, बैठक में चुनाव की समीक्षा की बात कही जा रही है। लेकिन अंदर क्या होगा ये तो वक्त बताएगा।
चुनावों पर क्या बोले खरगे
खरगे ने बताया की ये चुनाव बहुत कठिन चुनाव था, हम गठबंधन में लड़ रहे हैं, हमारे पास वोटों की कोई कमी नहीं है, हमें अपना वोट ट्रांसफर करवाना है। उन्होंने कहा कि देश में ये ट्रेंड चल रहा है कि गठबंधन बीजेपी से आगे है और बीजेपी भी परेशान है और पीएम भी परेशान हैं।
गठबंधन में कैसे तय होगा पीएम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके साथ ही पीएम तय करने की बात पर भी कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि, गठबंधन के लोग मिलकर बैठेंगे और तय करेंगे कि कौन पीएम बनेगा, किस तरह का गठबंधन चलेगा और क्या नीतियां होंगी।
पीएम के ध्यान पर क्या कहा
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी के ध्यान को लेकर कहा कि, वह घर पर 45 घंटे तक ध्यान कर सकते हैं, उनकी सुरक्षा के लिए 10,000 पुलिसकर्मी होंगे, कई अधिकारी रहेंगे, यह नाटक क्यों करते हैं।
pc- ndtv,patrika, ndtv,www.dailyexcelsior.com, india today