Lok Sabha Elections 2024: परिणाम आने से पहले ही महंगाई का झटका, टोल टैक्स के साथ ही बढ़ा दिया अब यात्रियों पर भी भार
- byEditor
- 04 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोेकसभा चुनावों का परिणाम आज आ रहे हैं और आज ही शाम तक तय हो जाएगी की कौन दिल्ली की कुर्सी पर बैठने जा रहा है। इस बार चुनाव प्रचार खूब हुआ और सात चरणों में चुनाव भी हुए, लेकिन भाजपा या एनडीए गठबंधन की और से किसी भी नेता ने महंगाई को कम करने पर बात नहीं की। हालांकि कांग्रेस विपक्ष में हैं तो वो इस मुद्दे को उठाती ही, लेकिन उसके पास इसे कम करने का कोई रास्ता नहीं है। ऐसे में परिणामों के पहले एक बार फिर से यूपी में योगी सरकार ने आम जनता को झटका दे दिया है।
यूपी सरकार ने दिया झटका
लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट शाम तक आएगा,लेकिन इससे पहले यूपी की जनता को महंगाई का झटका लगा है। यूपी की योगी सरकार ने जनता को झटका देते हुए यूपी रोडवेज की बसों का किराया बढ़ा दिया है। चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार ने बसों का किराया बढ़ा दिया है, ऐसे में अब आपका आना और जाना दोनों महंगे होने वाले है। ऐसे में इस महंगाई को अब झेलना ही होगा।
कब से लागू होगा किराया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यूपी सरकार के आदेशानुसार 3 जून रात्रि 12.00 बजे से परिवहन निगम के नए किराए लागू हो चुके है। यह परिवर्तन एनएचएएआई टोल टैक्स में परिवर्तन होने की वजह से हुआ है। वहीं लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद किराया बढ़ाए जाने को लेकर यात्री काफी निराश हैं। बता दें इसके पहले केंद्र सरकार ने टोल टैैक्स बढ़ा दिया हैं और उसकी भी नई दरें कल से ही लागू हो चुकी है।
pc- businesstoday.in, india today