Lok Sabha Elections 2024: शराब घोटाले पर शाह के निशाने पर आए केजरीवाल, कहा- जहा ये जाएंगे लोगों को बोतल नजर आएगी
- byShiv sharma
- 17 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बीच में प्रचार प्रसार कर रहेे गृहमंत्री अमित शाह आज कल केजरीवाल को लेकर निशाना साधने में लगे है। हालांकि शुरूआत केजरीवाल ने की थी और अब शाह इसको लेकर केजरीवाल को टारगेट कर रहे है। होम मिनिस्टर अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल के अंतरिम बेल पर बाहर निकल चुनाव प्रचार करने पर तंज कसा है।
क्या कहा शाह ने
अमित शाह ने कहा कि मैं एक वोटर के तौर पर कह सकता हूं कि केजरीवाल जहां-जहां जाएंगे, वहां लोगों को शराब घोटाला याद आएगा। कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखाई देगी। उन्होंने एक इंटरव्यू में एक बार फिर से केजरीवाल को मिली अंतरिम बेल पर बात की। अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा, लेकिन उस फैसले को जिस तरह से आम आदमी पार्टी, कुछ मीडिया समूह और ज्यादातर पत्रकार को केजरीवाल की विजय मान रहे हैं। मैं ऐसा नहीं मानता।
घोटाले पर क्या कहा
होम मिनिस्टर ने कहा कि इनकी अर्जी सुप्रीम कोर्ट में थी कि मेरी गिरफ्तारी गैरकानूनी है, जिसे अदालत ने नहीं माना। इसके बाद इन्होंने फिर से बेल की अर्जी दाखिल की, उसे भी खारिज कर दिया गया। फिर इनकी ओर से अंतरिम बेल दायर की गई, जिसे अदालत ने शर्तों के साथ मान लिया। यदि इन्हें अपने ऊपर इतना ही विश्वास है तो फिर सेशन कोर्ट में अर्जी डालें और मांग करें कि मेरे ऊपर लगे आरोप ही गलत हैं।? अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि आप मुझे वोट दो, फिर मुझे कोई जेल नहीं भेजेगा। इस पर अमित शाह ने कहा कि इस पर उन जज साहब को सोचना है, जिन्होंने इनको बेल दिया।
pc- moneycontrol.com