Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावाें की तारीखों की आज हो सकती हैं घोषणा! चुनाव आयुक्त का पैनल हुआ पूरा

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा में फिलहाल थोड़ी देर हो रही हैं और इसका कारण यह था की चुनाव आयुक्त का पैनल पूरा नहीं था। ऐसे में आज चुनाव आयुक्त का पैनल पूरा हो जाएगा। बता दें की भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो पूर्व अधिकारी ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त कर दिया गया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो दोनों अधिकारी आज पदभार ग्रहण करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाले चयन पैनल की सिफारिश के बाद विधि एवं न्याय मंत्रालय ने इसको लेकर अधिसूचना जारी की थी। बता दें की एक चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के सेवानिवृत्त होने और आठ मार्च को अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे के बाद निर्वाचन आयोग में ये पद खाली हो गए थे।

अभी फिलहाल निर्वाचन आयोग का नेतृत्व राजीव कुमार कर रहे हैं। ऐसे में अब पैनल के पूरा होने के साथ ही लोकसभा चुनावों की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है। बताया जा रहा हैं की चार राज्यों की विधानसभाओं के साथ लोकसभा-2024 चुनाव अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है।

pc- thehindu.com