Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी से सार्वजनिक बहस को तैयार, भाजपा ने कहा- वो तो पीएम का चेहरा...
- byShiv sharma
- 13 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। देशभर में इन दिनों लोकसभा चुनाव का माहौल हैं और पीएम मोदी और राहुल गांधी भी एक दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे है। दोनों लगातार एक दूसरे में कोई ना कोई कमी निकालकर चुनावों में लोगों को अपनी अपनी पार्टी के लिए मतदान की बात कर रहे है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो पूर्व जजों की ओर से पेश चुनावी बहस के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहस के लिए राहुल गांधी तैयार हैं। राहुल गांधी के इस बयान के बाद भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी तो प्रधानमंत्री पद का चेहरा तक नहीं हैं। ऐसे में भाजपा के नेता और सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि राहुल गांधी कौन हैं, जिनसे प्रधानमंत्री को बहस करनी चाहिए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रिटायर्ड जस्टिस मदन बी. लोकुर, जस्टिस रिटायर्ड अजीत पी. शाह और वरिष्ठ पत्रकार एन. राम ने लोक सभा चुनाव-2024 के मद्देनजर प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं को सार्वजनिक बहस में हिस्सा लेते हुए अपने एजेंडे से जनता को अवगत कराने का विचार दिया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सार्वजनिक बहस के लिए तैयार हैं। दरअसल, दो पूर्व जजों और एक वरिष्ठ पत्रकार ने राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र को पत्र लिखकर उन्हें सार्वजनिक बहस का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया था। अब राहुल गांधी ने उनके इस पत्र का जवाब दिया है। इस पहल की सराहना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें या पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को इस तरह की चर्चा में भाग लेने में खुशी होगी और उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें भाग लेंगे।
pc- NPG news