Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी को परमात्मा ने अडाणी-अंबानी की मदद करने के लिए भेजा हैं
- byEditor
- 29 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग में अब तीन दिन का समय बचा हैं और इसके बाद 4 जून को चुनाव परिणाम आ जाएंगे। लेकिन उसके पहले पीएम मोदी और राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं आने दे रहे है। दोनों लगातार देश का दौरा कर चुनाव प्रचार कर रहे है। इस बीच चुनाव प्रचार भी आखिरी दौर में चल रहा है। ऐसे में राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के देवरिया में सभा को संबोधित किया हैं।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी ने कहा कि आपने पीएम मोदी के वो चमचे वाले इंटरव्यू देखे हैं। इसमें मोदी जी के सामने 4-5 चमचे बैठते हैं और सवाल पूछते हैं। क्या आपने ये इंटरव्यू देखे हैं। अखिलेश यादव से इंटरव्यू करते हैं तो उल्टे-सीधे सवाल किए जाते हैं। राहुल ने कहा कि इंटरव्यू लेने वाले मोदी जी से सवाल पूछते हैं कि आप आम कैसे खाते हैं? मोदी जी, आप आम छीलकर खाते हैं या काटकर खाते हैं? मोदी जी, आप आम को खाने से पहले उसे धोते हैं?
क्या कहा राहुल गांधी ने
खबरों की माने तो राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को धरती पर परमात्मा ने भेजा है। बाकी सब लोग बायोलॉजिकल हैं यानी माता-पिता से पैदा हुए हैं। नरेंद्र मोदी बायोलॉजिकल नहीं हैं। नरेंद्र मोदी जी ऊपर से टपककर आए हैं। उनको परमात्मा ने हिंदुस्तान भेजा है परमात्मा का काम करने के लिए। परमात्मा ने उनको अडाणी-अंबानी की मदद करने के लिए भेजा है।
pc- patrika,aaj tak, jansatta