Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के सीएम भजनलाल ने हैदराबाद में कि 'चाय पर चर्चा' प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट
- byShiv sharma
- 09 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा इन दिनों खूब प्रचार प्रसार में व्यस्त है। वो लगातार दौरे कर रहे हैं और प्रचार प्रसार करने में जुटे है। राजस्थान में चुनाव समाप्त होने के बाद अब सीएम अन्य राज्यों में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे है। वैसे बता दें की प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा भाजपा के स्टार प्रचारक होने के नाते भी दूसरे प्रदेशों में भी चुनावी सभाएं कर रहे हैं।
इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को तेलंगाना के दौरे पर रहे। जहां हैदराबाद में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों के साथ चाय पर चर्चा की। साथ ही सीएम कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस दौरान राजस्थान के सीएम ने भाजपा और पीएम मोदी की रीति-नीति की बात करते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार जनता को गुमराह करने के लिए फेक वीडियो बनवा रही है। वे मर्यादा का ध्यान नहीं रखते हुए चुनाव के समय नए-नए हथकण्डे अपना रहे हैं, लेकिन जनता सच जानती है। उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना में जनता कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार से त्रस्त है। सीएम ने हैदराबाद के चेवेल्ला लोकसभा क्षेत्र से प्रवासी राजस्थानियों के साथ चाय पर चर्चा कार्यक्रम में कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश को भ्रष्टाचार, आतंकवादी घटनाएं, तुष्टिकरण की राजनीति और घोटालों का आए दिन सामना करना पड़ता था।
pc- ndtv raj