Lok Sabha Elections 2024: सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैंया कुमार को लेकर बोल दी बड़ी बात, खरगे और राहुल गांधी ने....

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में प्रचार प्रसार का काम जारो पर है। अब तक देश में चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका हैं और अब 3 चरणों के चुनाव बाकी है। ऐसे में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम पायलट भी चुनाव प्रचार में लगे है। पायलट को दिल्ली लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने ऑब्जर्वर भी बनाया है। ऐसे में कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी पर बड़ा बयान दिया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने पूरी पार्टी और हम सब पर भरोसा कर कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से टिकट दिया है। बता दें की यहां उनका मुकाबला बीजेपी के मनोज तिवारी से है। मनोज तिवारी इस सीट से सांसद हैं। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजधानी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा, यह चुनाव देश की प्रभुता और देश के संविधान के संरक्षण का चुनाव है। चुनाव में हर व्यक्ति बुलंदी से बोल सके, उसका चुनाव है, इस देश में पिछले में 10 वर्षों से एजेंसियों की विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर जो प्रहार हो रहा है, उसे रोकने का चुनाव है।

pc- ndtv raj