Lok Sabha Elections 2024: 16 मार्च को दोपहर 3 बजे होगा लोकसभा चुनावों की तारीखों को ऐलान, EC करेगा पूरा शेड्यूल जारी
- byEditor
- 15 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अगले 24 घंटों में तारीखोें को ऐलान होगा और उसके साथ ही आचार संहिता लग जाएगी। जी हां चुनाव आयोग को दो और आयुक्त के मिल जाने से पैनल पूरा हो चुका हैं और दोनों नए आयुक्त ने कार्यभार भी संभाल लिया है।
ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखें शनिवार 16 मार्च 2024 घोषित होने जा रही है। चुनाव आयोग इनका ऐलान दोपहर तीन बजे करेगा। ईसी की ओर से इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें चुनावी कार्यक्रम को लेकर पूरी जानकारी दी जाएगी।
ईसी के शेड्यूल के तहत बताया जाएगा कि लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव कब, कितने चरणों में होंगे और उनके लिए क्या बंदोबस्त किए जाएंगे और कब चुनावों के परिणाम आएंगे। चुनाव की तारीखों के ऐलान के ठीक बाद चुनावी आचार संहिता अमल में आ जाएगी और उसकी वजह से सरकार कोई भी नए नीति या फिर फैसले की घोषणा नहीं कर सकेगी।
PC- factchecker.in