Lok Sabha Elections 2024: अग्निवीर योजना को लेकर ये क्या बोल गए राहुल गांधी, सरकार बनते ही सबसे पहले उठाकर फेंकेगे....
- byShiv sharma
- 15 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनावों के चार चरण पूरे हो चुके है और अब तीन चरणों का चुनाव बाकी बचा है। ऐसे में हर कोई जीत का दावा कर रहा है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को उठाकर कूड़ेदान में फेंक देंगे। एक जवान को शहीद का दर्जा, पेंशन और दूसरे को नहीं, ऐसी योजना नहीं चाहिए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा कर रहा है। जबकि भाजपा संविधान को नष्ट करना चाहती है। राहुल ने कहा कि बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर, बीडा के बहाने सरकार जमीन ले लेती है और सही दाम नहीं देती। डिफेंस कॉरिडोर में रक्षा उपकरणों का उत्पादन शुरू करने का वादा किया गया था। मगर अदाणी जैसे लोगों को जमीन दे दी गई।
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने रेलवे, एयरपोर्ट का निजीकरण कर दिया। 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया। जबकि, यूपीए की सरकार ने किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ किया था। सात हजार करोड़ का बुंदेलखंड पैकेज दिया था।
pc- the hindu