Lok Sabha Elections 2024: जनता से ये क्यों कह रहे अमित शाह की भाजपा को 400 पार करा दो, मुस्लिमों का कर देंगे....
- byEditor
- 25 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनावों का प्रचार प्रसार जारी है और ये अब अंतिम चरण में है। ऐसा इसलिए की अब देश में खाली एक चरण का चुनाव और बाकी रह गया है। पांच चरणों का चुनाव पहले हो चुका है और छटे चरण का मतदान आज हो रहा है और सातवां और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को हो जाएगा। ऐसे में अब इस अंतिम चरण के चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को आरा में चुनावी सभा करने पहुंचे और यहां भी 400 पार की बात दोहराई।
क्या कहा 400 पार को लेकर
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह जिन्होंने 80 के आयु में अंग्रेजों के दांत खट्टे किए और अपना हाथ काटकर गंगा जी में डाल दिया, मैं उनको प्रणाम करता हूं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो शाह ने कहा कि 5 चरण का चुनाव हो चुका है और हम लोग 5 चरण में 310 सीट प्राप्त कर चुके हैं। लालू और राहुल का सूपड़ा साफ हो गया है, बिहार में इस बार घमंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुलने वाला है।
वोट देने को लेकर क्या कहा शाह ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमित शाह ने कहा, ‘मैं बताता हूं आखिर क्यों वोट देना है। कश्मीर हमारा है या नहीं है, पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, हम लोग भाजपा वाले हैं,. पाकिस्तान के परमाणु बम से हम लोग नहीं डरते हैं। कश्मीर हमारा है और हमारा रहेगा। विपक्ष पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेसवालों ने धारा 370 बच्चे की तरह संभाल कर रखा था। प्रधानमंत्री मोदी ने हटा दिया और देश से आतंकवाद-नक्सलवाद को खत्म कर दिया। इसके साथ ही कहा आप भारतीय जनता पार्टी को 400 पार करा दो ये मुस्लिम आरक्षण रद्द करके हम पिछड़ा अतिपिछड़ा को देने का काम करेंगे।
pc- news18,ndtv,businesstoday.in