Lok Sabha Elections 2024: केजरीवाल ने क्यों कहा कि मोदी और अमित शाह 2 महीने के बाद सीएम योगी को हटा देंगे ?

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का मौसम हैं और इस मौमस में हर दिन कोई ना कोई नया बयानबाजी वाला खेल चलता ही रहता है। ऐसे में जब से केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्नाथ के लिए बयानबाजी करते ही जा रहे है। केजरीवाल यह भी कह चुके हैं की पीएम मोदी इस बार बीच में ही रिटायर हो जाएंगे और अमित शाह को पीएम बनाएंगे। ऐसे में शाह का भी बयान भी आ चुका है। 

अब क्या कहा केजरीवाल ने
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए लखनऊ में कहा कि वो इंडिया अलायंस को वोट करने की अपील करने आए हैं। केजरीवाल ने कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। अरविंद ने कहा कि अगर बीजेपी फिर से लौटी तो संविधान संशोधन किया जाएगा।

अमित शाह के लिए वोट मांग रहे
दिल्ली के सीएम ने कहा कि इस चुनाव में मोदी जी अमित शाह के लिये वोट मांग रहे हैं। ये लोग जीतने के बाद 2 महीने के बाद योगी जी को सीएम पद से हटा देंगे। सरकार बनने के बाद ये लोग संविधान को बदल देंगे। आप नेता ने दावा किया कि मोदी जी ने तय कर लिया अगले साल 17 सिंतंबर को अमित शाह जी को पीएम बनायेंगे। इन लोगों ने शिवराज सिंह चौहान, वसुंघरा राजे को हटा दिया, इन लोगों ने योगी जी को भी हटाने का मन बना लिया है।

pc- webdunia