Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी के मंच पर आकर क्यों रोने लगा ये युवक, आप भी जानेंगे तो रह जाएंगे...

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का आखिरी दौर और बचा हैं और उसके बाद चुनाव समाप्त हो जाएंगे। 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होगा और 4 जून को परिणाम आ जाएंगे। इस परिणाम के बाद यह तय हो जाएगा की सरकार आखिरकार किसकी बनने जा रही है। हालांकि एनडीए और इंडिया दोनों ही जीत के दावे भी कर रहे है। इस बीच कई बार प्रचार में राहुल गांधी भाजपा की अग्निवीर योजना को लेकर भी सवाल उठा चुके हैं और अब एक बार फिर से अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा।

अग्निवीर योजना पर उठाए सवाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी ने एक बार फिर से अग्निवीर योजना पर सवाल खड़े किए हैं और इसे देश के सैनिकों का अपमान बताया है। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अग्निवीर योजना देश की सेना और युवाओं की देशभक्ति का अपमान है। दरअसल, बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना का जिक्र किया। उन्होंने सभा के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी खुद को देशभक्त कहते हैं, लेकिन उन्होंने हिन्दुस्तान के वीर जवानों का अपमान किया है।

एक्स अकाउंट पर शेयर किया वीडियो
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस नेता ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आज बिहार में एक जनसभा के दौरान अग्निवीर विकास कुमार से चर्चा हुई तो उस बहादुर युवा की पीड़ा उसकी आंखों से बह निकली। नरेंद्र मोदी की अग्निवीर योजना देश की सेना और युवाओं की देशभक्ति का अपमान है। हम दो तरह के शहीद नहीं बनने देंगे।

pc- abp news,Mint,