Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव पहले दीया कुमारी ने वसुंधरा राजे को लेकर दे दिया ये बड़ा बयान
- byShiv sharma
- 11 Apr, 2024
इंटरेनट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है। नेता एक-दूसरे के खिलाफ जुबानी प्रहार कर रहे हैं। इसी बीच राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने एक न्यूज से खास बाचचीत में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर बड़ी बात कही है।
जब दीया कुमारी से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मजबूती देने के लिए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का क्या रोल है? इस पर पर विद्याधर नगर से भाजपा विधाय दीया कुमारी ने बताया कि राजस्थान की वसुंधरा राजे झालावाड़ में प्रचार कर रही हैं और भी जगह वो प्रचार के लिए जाएंगी।
इस दौरान दीया कुमारी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर भी बड़ी बात कही है। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पीएम पद का उम्मीदवार बनने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस में कुछ नहीं बचा है। अगर राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार घोषित कर दिए जाए तो अच्छी बात है, लेकिन इसमें कोई राजी नहीं होने वाला है।
PC: herzindagi