Maha Kumbh 2025: पीएम मोदी प्रयागराज में, आज संगम में लगाएंगे डुबकी, यह रहा मिनट टू मिनट कार्यक्रम

इंटरनेट डेस्क। प्रयागराज में संगम किनारे महाकुंभ चल रहा हैं देश से लेकर विदेश तक के लोग साधु संत यहा पवित्र संगम में डुबकी लगा रहे है। ऐसे में अब तक देश के कई वीआईपी भी यहां आकर डुबकी लगा चुके हैं। इसी कड़ी में अब देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी आज संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे है। बताया जा रहा हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं, इस मौके पर वह महाकुंभ में पवित्र संगम में स्नान करेंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। 

पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं, यहां से वह वायुसेना के हेलिकॉप्टर से अरैल के डीपीएस हेलिपैड पहुंचेंगे यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके अगवानी के लिए मौजूद हैं। 

ये है पीएम मोदी के महाकुंभ दौरे का पूरा शेड्यूल
10.05 बजे - पीएम मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
10.10 बजे - वे प्रयागराज एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड जाएंगे.
10.45 बजे - प्रधानमंत्री अरेल घाट पहुंचेंगे.
10.50 बजे - अरेल घाट से वे महाकुंभ पहुंचने के लिए नाव से जाएंगे
11.00 - 11.30 बजे - प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम महाकुंभ मेले के लिए आरक्षित है.
11.45 बजे - वे नाव से अरेल घाट लौटेंगे, फिर डीपीएस हेलीपैड वापस जाएंगे और प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
12.30 बजे - प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के विमान से प्रयागराज से रवाना होंगे

तीन दिन पहले 1 फरवरी को 77 देशों के 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई है। इसमें कई देशों के राजनयिकों के साथ ही उनका परिवार भी शामिल था।  महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले 77 देशों में रूस, मलेशिया, बोलीविया, जिम्बाब्वे, लातविया, उरुग्वे, नीदरलैंड, मंगोलिया, इटली, जापान, जर्मनी जैसे देशों के राजनयिक शामिल हैं।

pc- m.rediff.com