Maha Kumbh 2025: पीएम मोदी ने संगम में लगाई डुबकी, मां गंगा को दूध चढ़ा की पूजा, सीएम योगी भी रहे साथ

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में संगम में आस्था की डुबकी लगा ली है और वो वापस दिल्ली के लौट गए है। जब वो संगम पहुंचे तो नाव में उनके साथ सीएम योगी भी थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बाद संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने मां गंगा पूजा की। त्रिवेणी संगम में प्रधानमंत्री ने रुद्राक्ष की माला पहनकर पूरे मंत्रोच्चार के साथ स्नान किया और परिक्रमा की। 

वहीं संगम तट पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमान मंदिर अक्षय वट दर्शन किए बिना ही लौटे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम वाले क्षेत्रों को एनएसजी ने कब्जे में ले लिया था।

पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके कार्यक्रम के दौरान आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा। स्नान के दौरान पीएम ने गेरूआ रंग का वस्त्र पहना था। इसके बाद पीएम मोदी ने संगम डुबकी लगाई, रूद्राक्ष की माला से जाप किया और मंत्रोचार के साथ में मां गंगा में दूध चढ़ाकर पूजा अर्चना की।

pc- amar ujala