आज के दिन को कभी भी याद नहीं रखना चाहेंगे भारतीय क्रिकेट प्रशंसक, मिला था ये दर्द
- byhanumnan
- 13 Mar, 2025

खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट इतिहास में आज ही के दिन यानी 13 मार्च 1996 को कुछ ऐसा हुआ था, जिसे देश का कोई भी क्रिकेट प्रशंसक याद नहीं रखना चाहेगा। इस दिन भारतीय टीम का आईसीसी वनडे विश्व कप जीतने का सपना टूटा था।
13 मार्च 1996 को भारत और श्रीलंका के बीच वनडे विश्वकप का सेमीफाइनल खेला गया था। इस मुकाबले के बारे में सोचने पर अब भी नाराज प्रशंसकों और आंसुओं से भरे विनोद कांबली के चेहरे की याद क्रिकेट प्रशंसकों के जेहन में ताजा हो जाती है। मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी वाली भारतीय टीम को श्रीलंकाई टीम ने सेमीफाइनल में जीत के लिए 252 रन के लक्ष्य दिया था। लक्ष्य पीछा करते हुए एक समय टीम इंडिया 98 रन पर एक विकेट गंवा जीत की ओर अग्रसर थी।
मुरलीधरन, कुमार धर्मसेना और जयसूर्या ने ऐसा कहर ढाया कि टीम का इंडिया का स्कोर आठ विकेट पर 120 रन हो गया। भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए दर्शक अनियंत्रित हो गए और मैदान में बोतलें फेंकनी शुरू कर दी। इसके बाद मैच रैफरी क्लाइव लाइड ने श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया। इस फैसले के बाद विनोद कांबली रोते हुए मैदान से बाहर गए।
PC: istockphoto