Maldives: भारत के विरोधी देश से मालदीव ने की बड़ी डील, खरीद लिया अब ये बड़ा हथियार

इंटरनेट डेस्क। कुछ समय पहले भारत और पीएम मोदी पर कमेंट कर अपनी भद्द पिटवाने वाला मालदीव भारत के सैलानियों के लिए तरस रहा है। इसके बाद रिश्तों में थोड़ी खटास आई तो मालदीव के राष्ट्रपति ने भारतीय सैना की टुकड़ी को वापस लेने की बात कह डाली। ऐसे में अब भारतीय सैना की टुकड़ी के वापसी से पहले ही मालदीव ने तुर्की से निगरानी ड्रोन खरीदा है।

बताया जा रहा हैं की हैं मालदीव ने अपने इकोनॉमिक जोन पर पैनी नजर रखने के लिए यह डील 3 करोड़ 70 लाख डॉलर में की है। खबरों की माने तो मालदीव सरकार ने नूनू एटोल माफ़ारू में मिलिट्री ड्रोन का बेस बनाने की तैयारियां शुरू कर चुकी है, जो ड्रोन्स तुर्की से खरीदे गए हैं, उनको मालदीव के समुद्री सीमा की रक्षा के लिए तैनात किया जाएगा।

बता दें की नवंबर में जब मोहम्मद मोइज्जू मालदीव के राष्ट्रपति बने थे, तब तुर्की ही वो देश था, जिसका उन्होंने सबसे पहले दौरा किया था। इस दौरे में उन्होंने तुर्की में बनने वाले कई सैन्य हथियार देखे और इसके बाद तुर्की की एक कंपनी के साथ ड्रोन खरीदने को लेकर एक समझौता किया।

pc- aaj tak