Mayawati: राहुल गांधी की 'भारत डोजो यात्रा' पर मायावती ने साधा निशाना, वीडियो देख भड़की....
- byShiv
- 31 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। किसी समय उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपना दबदबा कायम रखने वाली बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने राहुल गांधी की भारत डोजो यात्रा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा है कि यह गरीबी से जूझ रहे लोगों के साथ एक मजाक है और खेलों का राजनीतिकरण हानिकारक है।

राहुल ने किया था वीडियो साझा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया जो इस साल की शुरुआत में निकाली गई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समय का है। वीडियो में वह कई बच्चों के साथ मार्शल आर्ट की बारीकियां साझा करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही ‘भारत डोजो यात्रा’ शुरू होने जा रही है।

इसके बाद मायावती ने निशना साधा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मायावती ने इसको लेकर कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, पेट भरे लोगों के लिए डोजो और अन्य खेलकूद के महत्व से किसी को इनकार नहीं, लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और पिछड़ेपन आदि से त्रस्त जीवन से जूझ रहे उन करोड़ों परिवारों का क्या जो पेट पालने के लिए दिन रात कमर तोड़ मेहनत को मजबूर हैं। क्या भारत डोजो यात्रा उनका उपहास नहीं? उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पोस्ट में लिखा, कांग्रेस और इनके ‘इंडी’ गठबंधन ने आरक्षण एवं संविधान बचाने के नाम पर एससी,एसटी और ओबीसी का वोट लेकर अपनी ताकत तो बढ़ा ली, लेकिन अपना मतलब निकल जाने पर उनके भूख और तड़प को भुलाकर उनके प्रति यह क्रूर रवैया अपनाना क्या उचित है?
pc- BBC,JAGRAN,india today