Mohammed Shami ने वनडे क्रिकेट में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि


खेल डेस्क। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (51 रन पर पांच विकेट) की कातिलना गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के मोहाली में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से शिकस्त दी। इस प्रदर्शन के दम पर शमी ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है।

शमी पिछले 16 साल में घरेलू सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में पांच विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं। इससे पहले साल 2007 में तेज गेंदबाज जहीर खान ने स्वदेश एक ही वनडे मैच में पांच विकेट हासिल किए थे। वहीं मोहम्मद शमी कंगारू टीम के खिलाफ एक वनडे में पांच विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं।

उनसे पहले यह कारनामा कपिल देव और अजीत आगरकर हासिल कर चुके हैं। मोहम्मद शमी ने अपने वनडे कॅरियर में दूसरी बार पांच विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने विश्व कप की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की अपनी दोवदारी पेश कर दी है।