Munesh Gurjar: हेरीटेज मेयर मुनेश गुर्जर तीसरी बार निलंबित, सरकार करवाएगी अब न्यायिक जांच

इंटरनेट डेस्क। आखिरकार वो ही हुआ जिसका डर था, जी हां जयपुर हेरीटेज मेयर मुनेश गुर्जर को 23 सितंबर को तीसरी बार निलंबित किया गया है। उन्हें पार्षद पद से भी निलंबित किया गया है। बता दें की मुनेश गुर्जर मामले में  सरकार अब न्यायिक जांच करवाएगी। यूडीएच मिनिस्टर झाबर सिंह खर्रा ने एक दिन पहले ही बता दिया था की जल्द ही ऐसी कार्रवाई हो सकती है। यूडीएच मिनिस्टर ने कहा कि 24 घंटे में नया महापौर भी मिल जाएगा। 

एक दिन पहले ही आ गया था बयान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने झुंझुनूं के सूरजगढ़ के दौरे पर मीडिया से कहा था कि जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर के निलंबन कि सोमवार को आपको खबर मिल जाएगी। उन्होंने कहा था कि सरकार ने अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है। सोमवार को मुनेश गुर्जर को निलंबित कर दिया जाएगा और हुआ भी वहीं मुनेश गुर्जर को सोमवार को ही निलंबित कर दिया गया।

रिश्वत मामले पति हो चुका हैं गिरफ्तार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एसीबी ने 4 अगस्त 2023 को नगर निगम हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर के घर छापा मारा था। मुनेश के पति सुशील गुर्जर को 2 लाख रुपए कि रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सुशील गुर्जर पर आरोप था कि पट्टे जारी करवाने के लिए दो दलालों के जरिए रिश्वत मांगी गई थी।  सुशील के साथ दलाल नारायण सिंह और अनिल दुबे को भी गिरफ्तार किया था। बताया जाता हैं कि एसीबी ने मेयर के घर से तलाशी में पट्टे की फाइल मिली थी। इसके साथ ही 40 लाख रुपए भी मिले थे।

pc- jagran, patrika news,moneycontrol.com