Narendra Modi: पीएम पद की शपथ ग्रहण करने के साथ ही शुरू होगा मोदी का नया दौरा, जाएंगे सबसे पहले यहा

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एनडीए के नेता चुन लिए गए। नौ जून को पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगे। उसके पहले राष्ट्रपति ने उन्हें पीएम पद के लिए मनोनीत किया है। अब पीएम 9 जून को शपथ ग्रहण करेंगे और उसके बाद फिर से कामकाज की शुरूआत हो जाएगी। वैसे पीएम बनते ही मोदी का दौर भी होने वाला हैं और इसकी तैयारिया भी शुरू हो चुकी है। 

शपथ के बाद जाएंगे  दौरे पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शपथ के अगले ही दिन उनका तीसरे कार्यकाल का पहला दौरा होगा। इसकी तैयारियां शुक्रवार को शुरू हो गईं। पीएम मोदी सबसे पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। यहां काशी की जनता का आभार जताने के साथ ही बाबा विश्वनाथ के दरबार में पूजा अर्चना करेंगे। 2014 में भी पीएम बनने के अगले ही दिन मोदी वाराणसी पहुंचे थे और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की थी। 

तैयारिया हुई शुरू
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर शुक्रवार को वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर अधिकारियों की बैठक हुई हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 10 जून को विशेष विमान से वाराणसी आएंगे। बता दें की पीएम मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए हैं। उन्होंने इस बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी अजय राय को डेढ़ लाख वोटों से हराया है। हालांकि अभी यह तय नहीं हैं की पीएम मोदी यहां पर सभा करंेगे या फिर रोड शो करेंगे। लेकिन वो बाबा विश्वनाथ के दरबार में जाकर पूजा अर्चना करेंगे।

pc- ndtv.in