Navratri 2024: आप भी नवरात्रि के दौरान विशेषकर रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो माता रानी हो जाएगी नाराज
- byShiv
- 03 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। देश के सबसे बड़े त्योहार शारदीय नवरात्र की आज से शुरूआत हो चुकी हैं और आज नवरात्रि का पहला दिन है। क्योंकि इस दिन कलश स्थापना होती है। इसके साथ ही यह नौ दिवसीय उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है। इस पावन दिन पर भक्त मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं। ऐसे में आज हम यह जानेंगे की हमे किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
इन बातों का रखें ध्यान
नवरात्रि के दिन खान-पान का खास ध्यान देना चाहिए। अगर आप पूजा कर रहे हैं और व्रत कर रहे तो फिर आपको विशेष ध्यान देना होगा
इस दौरान मांस-मछली-मदिरा, लहसुन और प्याज आदि चीजों का सेवन नहीं करें
नवरात्रि के पावन अवसर पर क्लेश, द्वेष और किसी का अपमान ने करें
नवरात्रि में पवित्रता का खास ख्याल रखना चाहिए।
इस दौरान काले रंग के वस्त्र न पहने
इसके साथ ही जमीन पर सोएं और बाल, दाढ़ी और नाखून आदि न काटे
जान ले घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। इस दौरान आप घटस्थापना और देवी की पूजा-अर्चना कर सकते हैं।
pc-amar ujala