NEET UG Exam: नीट यूजी रि-एग्जाम का परिणाम जारी, फाइनल आंसर-की हुई जारी

इंटरनेट डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1563 कैंडिडेट्स के लिए दोबारा हुई नीट यूजी परीक्षा  का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। इससे पहले नीट यूजी रि-एग्जाम की फाइनल आंसर-की 30 जून को जारी हो चुकी है।

बता दें की एनटीए ने पहले नीट यूजी परीक्षा में 1563 कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स दिया था। लेकिन विवाद होने पर इस ग्रेस मार्क्स को रद्द करके दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया गया। दोबारा हुई नीट परीक्षा में 1,563 में से 813 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

जानकारी के अनुसार दोबारा नीट यूजी परीक्षा देने वाले 813 उम्मीदवारों में से किसी ने भी 720/720 अंक नहीं हासिल किया है। साथ ही टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, 720/720 का परफेक्ट स्कोर हासिल करने वाले छह में से पांच कैंडेट्स ने दोबेारा परीक्षा दी थी। उन्होंने 680 से ऊपर अंक हासिल किए हैं।

pc- bhaskar