Nita Ambani: अनंत-राधिका की शादी से पहले अचानक क्यों वाराणसी पहुंची नीता अंबानी, दिखी ये खास काम करती

इंटरनेट डेस्क। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई के महीने में होने जा रही हैं और ऐसे में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के कार्ड भी बांटे जा रहे हैं। हाल में ही नीता अंबानी अपने छोटे बेटे की शादी का कार्ड लेकर वाराणसी पहुंची थीं। वाराणसी में उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए और फिर गंगा आरती में भी शामिल हुईं। बता दें की वो वाराणसी में यहां के फूड का स्वाद भी लेते दिखी।

कर रही हैं शॉपिंग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सामने आया हैं कि नीता अंबानी को वाराणसी की एक लोकल बनारसी साड़ी शॉप में बैठा देखा गया जहां वो साड़िया पसंद करती दिख रही है। वो बनारसी साड़ी पर हुए जरी के काम की कला के बारे में भी पूछती दिखी। 

साड़ियों की शौकीन हैं नीता
बता दें, नीता अंबानी को आप किसी भी खास इवेंड में साड़ी में देखते है। ऐसे में अक्सर बनारसी साड़ियां पहने नजर आती हैं। जिस दिन नीता अंबानी वाराणसी पहुंची थीं, उस दिन भी उन्होंने गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी। इतना ही नहीं नीता अंबानी का ऐसा अंदाज फैमिली फंक्शन्स में भी देखने को मिलता रहता है।

pc- bollywoodshaadis.com