nz vs wi: डेवोन कॉन्वे और टॉम लैथम की जोड़ी ने किया ये बड़ा कारनामा, हासिल की ये उपलब्धि

इंटरनेट डेस्क। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में डेवोन कॉन्वे (नाबाद 178) और टॉम लैथम (137) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक विकेट गंवाकर 334 रन बना लिए हैं। टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 323 रनों की साझेदारी की है।

ये कीवी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। इससे पहले न्यूजीलैंड की ओर से 276 रनों की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी स्टीवी डेम्पस्टर-जैकी मिल्स (1930 में इंग्लैंड के खिलाफ) और शेरविन कैंपबेल-एड्रियन (1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ) थी। 

वहीं टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे की जोड़ी कीवी टीम की टेस्ट क्रिकेट में 300 प्लस रनों की साझेदारी करने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी बन गई है। डेवोन कॉन्वे अपनी शतकीय पारी में 279 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौके लगा चुके हैं। 

pc- espncricinfo.com