NZVSSL: दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाला यह गेंदबाज अब बल्लेबाजी में दिखा रहा तेवर, लगा दिया साल में चौथा शतक
- byShiv
- 19 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। श्रीलंका के दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज कामिंदु मेंडिस अभी चर्चाओं में है। उन्होंने अपनी बैटिंग से विरोधियों को बेहाल कर रखा है। जी हां मेंडिस ने बुधवार को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जमकर कूटा। कामिंदु मेंडिस ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को तब शतक लगाकर उबार लिया जब वह 106 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी।
श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 114 रन की पारी खेली। यह उनके करियर का चौथा शतक है। उन्होंने ये चारों शतक 2024 में ही लगाए हैं। बता दें की कामिंदु मेंडिस का यह सिर्फ 7वां टेस्ट मैच है। उन्होंने इन 7 टेस्ट की 11 पारियों में 80.90 की औसत से 809 रन बना लिए हैं।
सबसे खास बात यह कि जब वे कुछ साल पहले चर्चा में आए थे तब कोई भी उनकी बैटिंग की बात नहीं कर रहा था। हर कोई उनकी बॉलिंग की बात कर रहा था। कामिंदु मेंडिस दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने के साथ-साथ बाएं हाथ से भी स्पिन गेंदबाजी करते हैं।
PC- espncricinfo.com