Pakistan: बिगड़ती अर्थव्यवस्था को देख पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति ने उठाया बड़ा कदम, सैलेरी नहीं लेने कर दी घोषणा
- byShiv sharma
- 13 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान पिछले कुछ समय से बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा हैं और हालात ऐसे हैं की लोगों को खाने पीने का सामान भी तीन गुने दामों में खरीद कर खाना पड़ रहा है। ऐसे में हाल ही में पाकिस्तान में आम चुनाव भी हो गए हैं और नई सरकार भी बन गई हैं। इसके बीच आसिफ अली जरदारी देश के 14वें राष्ट्रपति बने हैं।
ऐसे में कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान के वर्तमान हालातों को देखते हुए मंगलवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कोई भी वेतन ना लेने की घोषणा की है। जरदारी के इस कदम को देख देश के अन्य नेताओं ने भी यह कदन बढ़ाया है।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो पाकिस्तान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की इस घोषणा के बाद देश के गृहमंत्री ने भी यह बात कही है। बता दें की पाकिस्तान लंबे समय से आर्थिक संकट और महंगाई की मार झेल रहा है।
pc- navbahrat