Pakistan: पाकिस्तान में क्यों तैनात होने जा रही हैं चीन की रेड आर्मी? जानेंगे तो रह जाएंगे दंग
- byShiv sharma
- 28 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमला बढ़ा हैं, बताया जा रहा हैं की चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर पर बढ़ते हमलों परेशान है। बलोच लिबरेशन आर्मी के हमलों में अब तक चीन के कई अफसर घायल हुए है। ऐसे में मीडिया रिपोटर्स की माने तो चीन ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को दो टूक कहा है कि सुरक्षा मुहैया कराने में पाकिस्तान फैल है।
खबरों की माने तो चीन ने पाकिस्तान से कहा की चीनी अधिकारियों की पाक सेना और सुरक्षा एजेंसियां सुरक्षा करने में फेल रही हैं। चीन अब इकोनॉमिक कॉरिडोर वाले बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपनी रेड आर्मी तैनात करेगा।
खबरों की माने तो चीन के राजदूत जियांग जायडोंग ने शहबाज को राष्ट्रपति शी जिनपिंग का ये मैसेज बता दिया। पिछले सात दिन में बलोच लिबरेशन आर्मी के हमलों में ग्वादर पोर्ट पर तीन चीनी अफसर घायल हो गए जबकि खैबर में कबाइली हमले में पांच चीनी इंजीनियर मारे गए है।
pc- india today