PAKVSBAN: पाकिस्तान पहुंची बांग्लादेश क्रिकेट टीम, खेली जाएगी दो मैचों कि टेस्ट सीरीज

इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही हैं  और इस सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त से खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इसी बीच बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान पहुंच गई है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम निर्धारित समय से चार दिन पहले लाहौर पहुंच गई है। टीम रावलपिंडी में होने वाले पहले टेस्ट से पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में तीन-तीन दिन ट्रेनिंग करेगी। बता दें कि बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अशांति के कारण खिलाड़ियों की तैयारियां पर असर पड़ा है।

बांग्लादेश टेस्ट टीम 
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम , हसन महमूद, तस्कीन अहमद और सैयद खालिद अहमद।

PC- ZEE BUSINESS