pakvssa: मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, T-20 में 2 बार कर चुके हैं ऐसा
- byShiv sharma
- 11 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे की हार के साथ शुरुआत की है। बता दें कि पाकिस्तान को डरबन में 11 रन से हार मिली हैं। साउथ अफ्रीका ने 184 रनों का टारगेट दिया लेकिन रिजवान के 20वें ओवर तक क्रीज पर टिकने के बावजूद पाकिस्तान को जीत नसीब नहीं हुई।
बता दें कि रिजवान ने बतौर ओपनर उतरने के बाद धीमी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 62 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 तीन सिक्स शामिल हैं। बता दें कि रिजवान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार 50 या उससे अधिक गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट की। वहीं, 32 वर्षीय बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में 2024 में कनाडा के विरुद्ध 52 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी। टी20 इंटरनेशनल में फुल मेम्बर नेशन प्लेयर द्वारा सबसे धीमे अर्धशतक ठोकने का रिकॉर्ड भारत के केएल राहुल के नाम दर्ज है। उन्होंने साउथ अफ्रीका खिलाफ 56 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।
pc- espncricinfo.com