Paris Olympics 2024: गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतने वालों को कितनी मिलती हैं प्राइज मनी, जान लेंगे तो उड़ जाएंगे....

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक्स 2024 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी बचे हैं। ऐसे में कई देशों के खिलाड़ी यहां पहुंच भी चुके है। ऐसे में आपको बता दें की अब यहां खेलों के शुरू होने का इंतजार हो रहा है। जिनकी शुरुआत 26 जुलाई से होगी और ये 11 अगस्त तक जारी रहेंगे। वैसे आज आपको बता रहे हैं की भारत के भी खिलाड़ी गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज जीत चुके है। लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि गोल्ड मेडल, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले एथलीटों को ईनाम के तौर पर भारत सरकार कितना पैसा देती है।

क्या मिलती हैं इनामी राशि
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीटों को भारत सरकार 75 लाख रुपये देती है। सिल्वर मेडल जीतने वाले को 50 लाख और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को 30 लाख रुपये मिलते है। राज्य सरकार अपनी ओर से किसी एथलीट को अलग से ईनाम दे सकती है।

ओलंपिक संघ नहीं देता है ईनाम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ, ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों को प्राइज़ मनी नहीं देता है। ओलंपिक संघ की ओर से एथलीटों को कोई पैसा नहीं मिलता है, लेकिन कोई देश या राज्य सरकार अपनी ओर से ईनाम दे सकती है।

pc-athleticsweekly.com