Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने पर मिल रही बधाईयां, पीएम मोदी ने भी लगा दिया फोन

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने एक बार फिर से कांस्य पदक जीता है। इस जीत के बाद हर कोई खुश है। ऐसे में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों से फोन पर बात की और पूरी टीम को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी है।

बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है। पीएम मोदी ने पीआर श्रीजेश से भी बात की और उन्हें एक सफल करियर के बाद रिटायरमेंट लेने पर बधाई भी दी

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि पूरी टीम की मेहनत एक बार फिर रंग लाई है। प्रधानमंत्री मोदी को विश्वास था कि यह टीम भारत के हॉकी में स्वर्णिम युग को वापस लेकर जरूर आएगी।

pc- olympics.com