Paris Olympics 2024: जिस कोच ने पेरिस ओलंपिक में दिलाए मेडल अब उनको किया जा रहा बेघर, जाने क्यों

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर को मेडल दिलाने में जिस कोच ने अहम योगदान दिया, उसे भारत लौटने के कुछ ही घंटों के भीतर खुशी की नहीं एक दुख की खबर सुनने को मिली है। जी हां और जब से उन्हें यह खबर मिली हैं वो परेशान है। भारत के नेशनल पिस्टल कोच समरेश जंग उस समय हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि जिस घर में उनका परिवार करीब 75 साल से रह रहा था, वह एक ‘अवैध निर्माण’ है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उनके पास इसे खाली करने के लिए सिर्फ 48 घंटे का समय है। समरेश जंग जब पेरिस से लौटे तो उसके कुछ ही घंटे बाद उनको ये सूचना मिली और वे अवाक रह गए।

समरेश जंग ने कहा कि उन्हें अपना सामान बांधकर जाने के लिए कम से कम दो महीने चाहिए। इस समस्या से परेशान समरेश जंग ने बताया कि यह एक ऐसी संपत्ति थी जिस पर हम पिछले 75 वर्षों से रह रहे थे। 1978 में जमीन और ढांचे को को पट्टे पर दिया गया था।

pc- hindustan