Paris Olympics 2024: यह है ओलंपिक में मेडल जीतने वाला सबसे छोटा देश, आबादी हैं 35 हजार, लेकिन टोक्यों ओलंपिक में कर दिया था....
- byShiv sharma
- 24 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। ओलंपिक की शुरूआत 26 जुलाई से होने जा रही हैं और इसमें भाग लेने के लिए 10 हजार से भी ज्यादा एथलीटिक्स यहां पहुंच चुके है। पेरिस ओलंपिक में 32 खेलों को शामिल किया गया है और इन 32 गेम्स के 329 इवेंट्स में एथलीट मेडल के लिए जोर आजमाइश करेंगे। वही भारत के भी 117 एथलीट यहां पहुंचे है। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय दल को 7 मेडल मिले थे। लेकिन क्या आपको पता हैं कि ओलंपिक में मेडल जीतने वाला सबसे छोटा देश कौन सा है? नहीं तो जानते हैं।
यह नाम हैं उस देश का
जानकारी के अनुसार ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सबसे छोटे देश का नाम सैन मरीनो है। सैन मरीनो इटली के बीच में एक पहाड़ी के आसपास बसा हुआ है। उसकी आबादी केवल 34 हजार है। सैन मरीनो ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में तीन मेडल अपने नाम किए थे। जिसमें एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।
पांच खिलाड़ियों ने जीते थे 3 मेडल
जानकारी के अनुसार 2020 में सैन मरीनो ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए केवल पांच ही खिलाड़ी भेजे थे, लेकिन 3 मेडल जीतने में कामयाब रहे थे। हालांकि, सैन मरीनो का ओलंपिक में हिस्सा लेने का इतिहास काफी पुराना है। सैन मरीनो ने सबसे पहले 1960 में ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लिया था।
pc- newstrack.com