Paris Olympics 2024: एक गाने के लिए 16 करोड़ रुपए चार्ज करेगी ये सिंगर, ओपनिंग सेेरेमनी में करेगी परफॉर्म

इंटरनेट डेस्क। आज से पेरिस ओलंपिक की शुरूअत होने जा रही हैं और आज ओपनिंग सेरेमनी होगी। ऐसे में ग्रैमी अवॉर्ड विनर इंटरनेशनल सिंगर सेलीन डियोन भी एक गाना गायेगी। बताया जा रहा हैं कि 2022 में स्टिफ पर्सन सिंड्रोम से पीड़ित होने के बाद वो कही नजर नहीं आ रही थी, लेकिन अब वो फिर से वापसी करने जा रही है।

फिर सुर्खियों में
बता दें कि सेलीन डियोन अब सुर्खियों में आ रही हैं और इस बार सेलीन डियोन के सुर्खियों में आने की वजह है- पेरिस ओलंपिक 2024। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शुक्रवार 26 जुलाई, 2024 को ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेनमी में सेलीन डियोन परफॉर्म करके स्टेज पर वापसी करेंगी।

एक गाने का चार्ज करेगी 16 करोड़
वही खबरें यह चल रही हैं की सेलीन डियोन परफॉर्म के दौरान एक गाना गाएगी और उसके लिए वो 16 करोड़ रुपए चार्ज करेगी। साथ खबरें यह भी हैैं कि इस दौरान एक मेडिकल टीम भी वहां मौजूद रहेगी और वो सेलीन डियोन का पूरा ध्यान रखेगी।

pc- vanityfair-com