Paris Olympics 2024: एक दिन में तीन पहलवानों को हरा विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, आज गोल्ड जीतने का मौका

इंटरनेट डेस्क। भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने एक दिन में तीन पहलवानों को शिकस्त देकर पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। अब फोगाट के पास गोल्ड जीतने का मौका है। महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग में स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को सेमीफाइनल में शिकस्त दी।

जानकारी के अनुसार 5-0 से मुकाबला जीतने के साथ ही वह रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं। अब आज उनके पास स्वर्ण पदक जीतने का मौका होगा। 

महिला फ्रीस्टाइल 50 किग्रा फाइनल मुकाबला आज रात लगभग 10 बजे से शुरू होगा। वहीं आज महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू से भी भारत को बड़ी उम्मीद है। चानू का मुकाबला आज रात 11 बजे होगा। 

pc- olympics.com