Paris Olympics 2024: फाइनल से पहले ही टूटा विनेश का गोल्ड जीतने का सपना, ये बड़ा कारण आया सामने
- byShiv sharma
- 07 Aug, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत के लिए ओलंपिक में आज एक बहुत ही बूरा दिन हैं और अब भारत का कुश्ति में गोल्ड का सपपा अधूरा रह गया। जी हां भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया है। उन्हें आज होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित किया गया है।
बता दें कि विनेश फोगाट ने मंगलवार को तीन दिग्गज पहलवानों को शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की थी और एक उम्मीद जग गई थी वो गोल्ड जीत सकती है। लेकिन अब भारतीय ओलंपकि संघ ने विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने की जानकारी दी है। खबरों के अनुसार, विनेश फोगाट का वजन 50 किलो से मेल नहीं खाने के कारण अयोग्य घोषित गया है।
खबरों के अनुसार, रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद आज सुबह विनेश फोगाट का वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम ज्यादा मिला था। आपको बता दें कि भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को सेमीफाइनल में शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी।
pc- news24 hindi