Paris Olympics 2024: कुश्ती के खिलाड़ियों और पहलवानों को क्यों रहना पड़ता हैं क्लीन शेव, जान ले नियम

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलपिंक की शुरूआत हो चुुकी है और आज से कई ऐसे मैच होंगे जो पदक दिलाने वाले होंगे। लेकिन ऐसे में आज हम ओलंपिक से जुड़ा एक और नियम जानने की कोशिश करेंगे और वो ये की आखिर कुश्ती के खिलाड़ियों को क्लीन शेव रहने के लिए क्यों कहा जाता है और आखिर इसके पीछे वजह क्या है। 

क्या हैं नियम
जानकारी के अनुसार ओलंपियन पहलवानों को एक ही टुकड़े वाला सिंगलेट पहनना होता है जो जांघ के बीच से शुरू होकर उनके पूरे शरीर को ढकता है। ऐसे में खिलाड़ी कलाई, हाथ या टखनों पर पट्टियां नहीं पहन सकते। उन्हें अंगूठी, कंगन, झुमके जैसे आभूषण भी नहीं  पहनने दिए जाते है।

क्लीन शेव क्यों रहना पड़ता हैं
वहीं क्लीन शेव की बात करें तो ओलंपिक में कुश्ती में दूसरा प्रतिभागी दाढ़ी वाले प्रतिभागी को पकड़कर खींच सकता है, जिससे भारी चोट लग सकती है। यही वजह है कि ओलंपिक में कुश्ती के खिलाड़ियों को क्लीन शेव रहने के लिए कहा जाता है।

pc- latestly.com