Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक विलेज में क्यों बांटे गए 3 लाख कंडोम, जबकि वहां इस काम को रोकने के लिए पहले से ही किया गया हैं.....ये

इंटरनेट डेस्क। खेलों का महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई यानी के कल से शुरू होने जा रहा है। अबकी बार ये ओलंपिक और भी कई कारणों से चर्चा में हैं। जी हां यहां खिलाड़ियों के पहुंचने के साथ ही पेरिस में स्वागत के दौरान पानी की बोतलें, टॉयलेटरीज बैग, एक फोन और बहुत सारे कंडोम बांटे जा रहे हैं। 

एंटी सेक्स बेड के कारण भी आया चर्चा में
वैसे कंडोम बांटे जाने से ही नहीं एंटी सेक्स बेड को लेकर भी ओलंपिक चर्चा में हैं। खेलों का ये महाकुंभ इस बार कंडोम के अलावा ‘एंटी सेक्स बेड’ का कारण भी चर्चा में बना हुआ है। खबरों के अनुसार, ‘एंटी सेक्स बेड’ पेरिस ओलंपिक के दौरान खिलाडिय़ों को सेक्स से दूर रखने के लिए बनाया गया है। खबरों की माने तो आयोजकों की ओर से पेरिस ओलंपिक विलेज को तीन लाख कंडोम की आपूर्ति की गई हैं।

क्यों बांटे जा रहे कंडोम
कंडोम बांटे जाने का कारण यह हैं कि खिलाड़ी सेक्स करते समय खुद का बचाव कर सके। इसी कारण अब पेरिस ओलंपिक विलेज को अब ‘सेक्स फेस्ट’ भी बोला जाने लगा है।  

pc- india news