Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक का मेडल हैं इस बार खास, मिला हैं इसमें एफिल टावर का ओरिजनल लोहा

इंटरनेट डेस्क। खेलों का सबसे बड़ा महाकुंभ ओलंपिक 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इसमें दुनिया भर के 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स हिस्सा लेंगे। भारतीय दल भी इसमे शामिल होगा। इस बार का ओलंपिक वैसे सबसे अलग है। पेरिस ने इसे खास बनाने के लिए पिछले 10 साल से कई तैयारियां की हैं।

पहली बार ओलंपिक में देखने को मिलेंगे ये खेल
बता दें की इस बार पेरिस ओलंपिक में चार नए खेलों को जोड़ा गया है। इस बार ब्रेकडांसिंग का ओलंपिक में डेब्यू होगा। वहीं इस बार स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग और स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग भी ओलंपिक में शामिल हुए हैं।

पेरिस ओलंपिक का मेडल हैं इस बार खास
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 2024 पेरिस ओलंपिक का मेडल भी बेहद खास है। इसका डिजाइन तो शानदार है ही, साथ में हर मेडल में एफिल टावर का लोहा लगा हुआ है। खबरों की माने तो हर मेडल में एफिल टावर का ओरिजनल लोहा लगा हुआ है।

pc- gnttv.com