Paris Paralympics 2024: भारत ने जीते अब तक 24 मेडल, 5 गोल्ड मेडल भी शामिल, कर दिखाया बड़ा कमाल

इंटरनेट डेस्क। भारत ने पेरिस पैरालिंपिक में बड़ा कारनामा कर दिखाया है। भारत के एथलीट्स ने बुधवार रात तक 24 मेडल जीत लिए। 2 बजे तक चले क्लब थ्रो के फाइनल मुकाबले में धरमबीर सिंह ने गोल्ड और प्रणव सूरमा ने सिल्वर मेडल दिलाया। इससे पहले तीरंदाज हरविंदर सिंह ने गोल्ड और शॉट पुटर सचिन सरजेराव ने सिल्वर जीते थे। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो गेम्स के 7वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल दिलाए। इसी के साथ पेरिस गेम्स में भारत के कुल मेडल की संख्या 24 पहुंच गई है। इनमें 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज शामिल है।

बता दें कि फिलहाल, भारत मेडल टैली में 13वें नंबर पर है। यह भारतीय पैरा खिलाड़ियों का पैरालिंपिक इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इंडिया ने टोक्यो गेम्स में 19 मेडल जीते थे।

pc- tv9