Paris Paralympics 2024: भारतीय एथलीट प्रीति पाल ने जीता दूसरा ब्रॉन्ज मेडल, भारत के पदकों की संख्या हुई 7

इंटरनेट डेस्क। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट कमान दिखा रहे है। चौथे दिन यानी 1 सितंबर को भारतीय एथलीट्स ने दम दिखाया और देश को छठा मेडल दिलाया। महिला एथलीट प्रीति पाल ने वूमेन्स 200 मीटर रेस (टी35) इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। उन्होंने 30.01 सेकंड में रेस पूरी की।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह इस पैरालंपिक में प्रीति का दूसरा ब्रॉन्ज है। इससे पहले उन्होंने 100 मीटर में ब्रॉन्ज दिलाया था। इसके साथ ही पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या अब 7 हो गई है।

बता दें कि भारत ने अब तक एक गोल्ड, दो सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। बता दंे की अवनि ने आर2 वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शुक्रवार को स्वर्ण पदक जीता था। अवनि ने पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता था।

pc- aaj tak